सारण पुलिस की कार्रवाई: तीन थाना क्षेत्रों में छापेमारी, 12 नाबालिग लड़कियों को कराया मुक्त, 3 आर्केस्ट्रा संचालक गिरफ्तार

सारण पुलिस की कार्रवाई: तीन थाना क्षेत्रों में छापेमारी, 12 नाबालिग लड़कियों को कराया मुक्त, 3 आर्केस्ट्रा संचालक गिरफ्तार

Chhapra: आर्केस्ट्रा में नाबालिगों के शोषण के मामले में सारण पुलिस की बड़ी कार्रवाई की है। पुलिस अधीक्षक डॉ कुमार आशीष के निर्देश पर बनियापुर, जलालपुर एवं कोपा थाना द्वारा सोमवार अहले सुबह 12 नाबालिग लड़कियों को कराया मुक्त एवं 3 आर्केस्ट्रा संचालक गिरफ्तार किया गया। इस आपरेशन में चाइल्ड लाइन छपरा और मिशन मुक्ति NGO के सदस्य भी रहे शामिल।

राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग के पत्र के आलोक में पुलिस अधीक्षक सारण के निर्देशानुसार बनियापुर, जलालपुर एवं कोपा थानान्तर्गत आर्केस्ट्रा का विधिवत घेराबंदी कर छापामारी किया गया।

इस क्रम में जबरन प्रताड़ित कर आर्केस्ट्रा में नृत्य करवाये जाने वाली 12 नाबालिग लड़कियों जिनमें जिला- यू 24 परगाना (पश्चिम बंगाल)-5, सिकाकुली (पश्चिम बंगाल)-1, सारण (बिहार) -1, आगरा (उत्तरप्रदेश)-1, अरिया (उत्तरप्रदेश)-1, बालिगंज (पशिम बंगाल)-1 एवं गुमला (झारखंड)-2 को मुक्त कराया गया।

छापेमारी में आर्केष्ट्रा के संचालकों रितेश कुमार साह, पिता- राजबली साह, साकिन- बंगरा, थाना बसंतपुर, जिला सिवान, आनंद कुमार, पिता- जयनाथ सिंह, साकिन गणेशपुर, थाना- हट्टा, जिला- कुशीनगर, राज्य- उत्तरप्रदेश एवं दीपक कुशवाहा, पिता रमेश कुशवाहा, ग्राम बसडीला, थाना- कोपा, जिला- सारण को गिरफ्तार किया गया।

इस संबंध में बनियापुर थाना कांड सं0-07/25, दिनांक-06.01.25, धारा 143 (1)/145/98/3 (5) बी०एन०एस० एवं 8 पोक्सो अधि० एवं 75/79 जे०जे० अधिनियम एवं 3/4/5/6 आई०टी०पी० अधि० 1956 एवं 16/17/18 बंधुआ मजदूर प्रथा अधिनियम-1976, जलालपुर थाना कांड संख्या- 03/25 दिनांक- 06.01.25 धारा 143/145 बी०एन०एस० एवं 8 पोक्सो अधि० एवं 75/79 जे०जे० अधिनियम एवं 3/4/5/6 आई०टी०पी० अधि० 1956 एवं 16/17/18 बंधुआ मजदूर प्रथा अधिनियम-1976 तथा कोपा थाना कांड सं0- 05/25, दिनांक-06.01.25, धारा- 143(1)/145/98/3 (5) बी०एन०एस० एवं 8 पोक्सो अधि० एवं 75/79 जे०जे० अधिनियम एवं 3/4/5/6 आई०टी०पी० अधि० 1956 एवं 16/17/18 बंधुआ मजदूर प्रथा अधिनियम-1976, दर्ज कर अग्रतर करवाई की जा रही है।

0Shares

छपरा टुडे डॉट कॉम की खबरों को Facebook पर पढ़ने कर लिए @ChhapraToday पर Like करे. हमें ट्विटर पर @ChhapraToday पर Follow करें. Video न्यूज़ के लिए हमारे YouTube चैनल को @ChhapraToday पर Subscribe करें