सेवा नियमितीकरण को लेकर बिहार राज्य अतिथि प्राध्यापक संघ ने विधान परिषद के सभापति को सौंपा ज्ञापन

सेवा नियमितीकरण को लेकर बिहार राज्य अतिथि प्राध्यापक संघ ने विधान परिषद के सभापति को सौंपा ज्ञापन

Chhapra: सेवा नियमितीकरण को लेकर बिहार राज्य अतिथि प्राध्यापक संघ के सभी विश्वविद्यालय अध्यक्ष बिहार विधान परिषद के सभापति अवधेश नारायण सिंह से मिलकर उन्हें ज्ञापन सौपा तथा अपनी समस्याओं से अवगत कराया।

विदित हो कि पिछले 6 सालों से अतिथि शिक्षक महाविद्यालय और विश्वविद्यालय की शिक्षा व्यवस्था को बेहतर करने की कोशिश में अपनी सहभागिता भी दर्ज़ कर रहे हैं।

सभापति ने हर बिन्दु पर विचार-विमर्श करते हुए आश्वासन दिया कि वह अतिथि शिक्षकों के साथ पूरी सहानुभूति रखते हैं और उनका हर संभव मदद भी करेंगे।

मौके पर जय प्रकाश विश्वविद्यालय छपरा के अध्यक्ष डॉ. हरिमोहन पिंटू, डॉ. आनंद आजाद, अविनाश भारती, डॉ. धीरज कुमार , डॉ. फिरोज आलम, डॉ. सतीश दास, डॉ. ललित किशोर आदि मौजूद थे।

0Shares
A valid URL was not provided.

छपरा टुडे डॉट कॉम की खबरों को Facebook पर पढ़ने कर लिए @ChhapraToday पर Like करे. हमें ट्विटर पर @ChhapraToday पर Follow करें. Video न्यूज़ के लिए हमारे YouTube चैनल को @ChhapraToday पर Subscribe करें