Chhapra: सारण की सभ्यता संस्कृति के संरक्षण व संवर्द्धन को संकल्पित संस्था सारण महोत्सव के कार्यालय का उद्धघाटन रविवार को संपन्न हुआ । उद्धघाटन जिला परिषद उपाध्यक्ष प्रियंका सिंह निवर्तमान भाजपा जिला अध्यक्ष रामदयाल शर्मा ने दीप प्रज्जवलित कर किया। शहर के सलेमपुर स्थित अग्रवाल भवन परिसर में खुले इस कार्यालय के उद्घाटन समारोह में संस्था के सदस्यों के अतिरिक्त बड़ी संख्या में शहर के बुद्धिजीवी व सामाजिक कार्यकर्ता सम्मिलित हुए।आगन्तुक अतिथियों का स्वागत उपाध्यक्ष अमरेंद्र कुमार सिंह ने किया।
अध्यक्षता चंद्र प्रकाश राज ने किया। कार्यक्रम का संचालन महासचिव श्याम बिहारी अग्रवाल ने किया। धन्यवाद ज्ञापन सूचना जनसंपर्क सचिव राकेश मिश्रा ने किया। इस अवसर पर समाजसेवी धर्मनाथपिन्टु, धीरज सिंह, प्रियन्का सिंह शिक्षिका, डॉक्टर देवेश कुमार, अली रासीद, शिवा अनुग्रह सिंह, राकेश भूषण पाण्डेय, कमल कुमार सिंह सेंगर, अमितेश कुमार, लाल मोहन सिंह, राकेश कुमार श्रीवास्तव, बिनोद सिंह, प्रमोद कुमार आदि गणमान्य उपस्थित हुए।