सारण लोकसभा सीट से चंद्रिका राय ने किया नामांकन, राजीव प्रताप रूडी से होगा मुकाबला

सारण लोकसभा सीट से चंद्रिका राय ने किया नामांकन, राजीव प्रताप रूडी से होगा मुकाबला

Chhapra: सारण लोकसभा सीट से महागठबंधन प्रत्याशी चंद्रिका राय ने मंगलवार को नामांकन दाखिल किया. नामांकन के दौरान उनके साथ विधायक जितेंद्र कुमार राय, पूर्व उपसभापति सलीम परवेज, विधायक मुनेश्वर चौधरी भी थे.

श्री राय दोपहर 2 बजकर 55 मिनट पर अपना पर्चा भरकर बाहर निकले. इस दौरान बड़ी संख्या में राजद नेताओं व कार्यकर्ताओं ने उनका स्वागत किया. इसके बाद श्री राय नगर निगम परिसर में आयोजित जनसभा को संबोधित किया. इस दौरान तेजस्वी यादव भी मौजूद रहें.

इससे पहले मंगलवार को राजद प्रत्याशी रणधीर सिंह ने महाराजगंज लोकसभा सीट से अपना पर्चा भरा. उनका मुकाबला बीजेपी प्रत्याशी जनार्दन सिंह सिग्रीवाल से होगा. वहीं चन्द्रिका राय के विपक्ष में सारण से भाजपा के प्रत्याशी राजीव प्रताप रूडी मैदान में हैं.

0Shares

छपरा टुडे डॉट कॉम की खबरों को Facebook पर पढ़ने कर लिए @ChhapraToday पर Like करे. हमें ट्विटर पर @ChhapraToday पर Follow करें. Video न्यूज़ के लिए हमारे YouTube चैनल को @ChhapraToday पर Subscribe करें