सारण में अवैध पटाखा फैक्ट्री में बम ब्लास्ट, 4 लोगों की मौत
Chhapra: सारण में अवैध पटाखा फैक्ट्री में बम ब्लास्ट हुआ है। इस घटना में तीन लोगों की मौत हो गयी है। घटना सारण जिले के खैरा थाना क्षेत्र के खोदाईबाग बाजार स्थित मस्जिद के पास हुई है।
उल्लेखनीय हो कि खैरा थाना क्षेत्र के खोदाईबाग बाजार रियाज मियां नामक पटाखा कारोबारी के घर पर धमाका हुआ है। धमाका इतना जबरदस्त था कि पूरा घर ही क्षतिग्रस्त हो गया है। इस घटना में तीन लोगों की मौत हो गयी है।
मिली जानकारी रियाज मियां घर में पटाखा लाकर बेचा करता था। शादी विवाह के मौके पर पटाखा बेचने का काम करता है। ब्लास्ट इतना जबरदस्त था कि उसका घर तक ढह गया। इस धमाके की आवाज आसपास के तीन किलोमीटर दूर तक सुनाई देने की बात लोगों के द्वारा कही जा रही है।
मिली जानकारी के अनुसार इस विस्फोट में 4 लोगों की मौत हो गयी है. जिनमे 2 पुरुष एक महिला और एक बच्ची शामिल है।
मृतकों में मुलाजिम अली ( 35) पिता रहमतुल्ला उर्फ टेनी मिया, शबाना बेगम (30) पति मुलाजीम अली, साबिर अली (30) पिता रहमतुल्लाह रहमतुल्ला उर्फ टेनी मिया शामिल हैं. दो घायलों का इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है. वही घटनास्थल से मलबा हटाने का कार्य जारी है. बताया जा रहा है कि मलबे के नीचे और भी लोग दबे हो सकते हैं।
इस शक्तिशाली बम धमाके में जमींदोज हुए घर का मलवा हटाने का काम किया जा रहा है।
ऐसी आशंका जतायी जा रही है कि मरने वाली की संख्या बढ़ सकती है। इस घटना से इलाके में हड़कंप मचा हुआ है। मौके पर पहुंची पुलिस पूरे मामले की छानबीन कर ही है।
प्रत्यक्षदर्शियों की मानें तो कई लोग बिल्डिंग के मलबे में दब गए हैं । वहीं रिहायशी इलाके में इस से पटाखा फैक्ट्री चलने को लेकर लोग सवाल भी उठ रहे हैं ।
बताते चलें कि इस क्षेत्र में फैक्ट्री में पटाखा बनाने के दौरान विस्फोट का यह पहला मामला नहीं है । इससे पहले भी खैरा थाना क्षेत्र में बम बनाने के दौरान विस्फोट हो चुका है । इससे पहले खोदाई बाग के ओलहनपुर में पहले भी दो बार हो बम विस्फोट हो चुका है । लोगों की मानें तो यहां करीब 12 अवैध पटाखा फैक्ट्रियां संचालित किए जा रहे हैं ।
Input Agency