Chhapra: सारण के वरीय पुलिस अधीक्षक डॉ कुमार आशीष एवं पुलिस उपाधीक्षक (मुख्यालय) द्वारा जनसुनवाई की गई। इस दौरान कुल 52 आवेदकों ने भाग लिया और अपनी-अपनी समस्याएं अधिकारियों के समक्ष रखीं। अधिकारियों ने सभी समस्याओं को ध्यानपूर्वक सुना और उचित कार्रवाई का भरोसा दिलाया। वरीय पुलिस अधीक्षक ने सभी मामलों के निराकरण हेतु नियमानुसार आवश्यक कार्रवाई करने की बातें कहीं।
बता दें कि वरीय पुलिस अधीक्षक सारण द्वारा नियमित रूप से जनसुनवाई आयोजित कर जनता की समस्याओं को सुना जा रहा है और समाधान के प्रयास किए जा रहे हैं।