सारण साइबर थाना द्वारा सोशल मीडिया पर महिला के अश्लील फोटो वायरल करने वाले युवक को किया गया गिरफ्तार

सारण साइबर थाना द्वारा सोशल मीडिया पर महिला के अश्लील फोटो वायरल करने वाले युवक को किया गया गिरफ्तार

सारण साइबर थाना द्वारा सोशल मीडिया पर महिला के अश्लील फोटो वायरल करने वाले युवक को किया गया गिरफ्तार

chhapra: सारण साइबर थाना द्वारा सोशल मीडिया पर महिला के अश्लील फोटो वायरल करने वाले युवक को गिरफ्तार कर लिया है.

इस आशय की जानकरी देते हुए पुलिस कार्यालय ने बताया कि सारण साइबर थाना को सूचना प्राप्त हुई कि उदय कुमार सिंह, उम्र 25 वर्ष, पिता- अमरेन्द्र सिंह, सा०- रामपुर खाकी बाबा के टोला, थाना- गरखा, जिला- सारण द्वारा एक लड़की के गंदा / अश्लील फोटो सोशल मीडिया के माध्यम से प्रसारित किया जा रहा है.

इस सम्बन्ध में सारण साइबर थाना कांड संख्या-224/24, दिनांक- 17.07.24, धारा- 75/77/79/356(2)/352/351(30/351 (4) भा0 न्या 0 सं0 एवं 67/67(A) IT एक्ट दर्ज किया गया था. दिनांक 24.07.24 को सारण साइबर थाना द्वारा काण्ड के नामजद अभियुक्त 1. उदय कुमार सिंह, उम्र 25 वर्ष, पिता- अमरेन्द्र सिंह, सा०- रामपुर खाकी बाबा के टोला, थाना- गरखा, जिला- सारण को गरखा थानांतर्गत से गिरफ्तार किया गया है.

सारण पुलिस सभी से निवेदन करती है कि सोशल मीडिया (Whatsapp, Facebook, Instagram Youtube, Twitter/X) पर किसी भी प्रकार का आपत्तिजनक, हिंसक, भ्रामक बाते एवं अफवाह नहीं फैलायें.  ऐसा करना एक दंडनीय अपराध है.

सारण सोशल मीडिया पेट्रोलिंग के माध्यम से निरंतर ऐसे असामाजिक तत्वों पर पैनी नजर रखी जा रही है. पुलिस अधीक्षक के निर्देशानुसार ऐसे लोगो को चिन्हित कर तुरंत कार्रवाई करने हेतु एक विशेष टीम का गठन किया गया है.

0Shares

छपरा टुडे डॉट कॉम की खबरों को Facebook पर पढ़ने कर लिए @ChhapraToday पर Like करे. हमें ट्विटर पर @ChhapraToday पर Follow करें. Video न्यूज़ के लिए हमारे YouTube चैनल को @ChhapraToday पर Subscribe करें