Chhapra: अंतराष्ट्रीय स्वयंसेवी संस्था लायंस क्लब एवं लियो क्लब छपरा टाउन के द्वारा भाजपा नेता शैलेन्द्र सेंगर के सौजन्य से स्थानीय साधुलाल स्कूल में मिशन सखी के तहत सेनेटरी पैड्स वेंडिंग मशीन लगाया गया।
इससे बच्चियों में झिझक कम होगा साथ ही ये बच्चियों के लिए लाभकारी भी होगा: प्रधानाध्यापिका
छपरा की प्रसिद्ध स्त्री एवं प्रसूति रोग विशेषज्ञ डॉ सीमा सिंह जी के द्वारा माहवारी से संबंधित जानकारी,सुरक्षा एवं उपचार के बारे में बच्चियों को बताया गया साथ ही पैड को कैसे उपयोग करना है एवं उपयोग करने के बाद कैसे नष्ट करना है इसकी भी जानकारी दी गई। विद्यालय की प्रधानाध्यापिका ने कहा कि यह एक बहुत ही अच्छी पहल है इससे बच्चियों में झिझक कम होगा साथ ही ये बच्चियों के लिए लाभकारी भी होगा।
छपरा विधानसभा के पचासी प्रतिशत लक्ष्य को पूरा कर लिया गया है: शैलेन्द्र सेंगर
वहीं भाजपा नेता शैलेन्द्र सेंगर ने कहा कि अब तक वो कई मशीन बहुत सारे स्कूलों एवं कॉलेजों में लगवा चुके है इससे बच्चियों को बहुत राहत मिलती है। छपरा विधानसभा के पचासी प्रतिशत लक्ष्य को पूरा कर लिया गया है और शेष पन्द्रह प्रतिशत जगहों पर जल्द ही मशीन लगा दिया जाएगा। कार्यक्रम का संचालन मुख्य रूप से लायन कुंवर जायसवाल ने किया।
उक्त कार्यक्रम में लियो अध्यक्ष अमित सोनी, लायन अली अहमद, लायन विकाश गुप्ता, लियो उज्जवल मिश्रा,लियो अमर जायसवाल, लियो अनिल सोनी, काजल गुप्ता सहित कई सदस्य एवं प्राचार्य उपस्थित थे।