छपरा जंक्शन पर “सफाई मित्र सुरक्षा शिविर” का आयोजन

छपरा जंक्शन पर “सफाई मित्र सुरक्षा शिविर” का आयोजन

छपरा जंक्शन पर “सफाई मित्र सुरक्षा शिविर” का आयोजन

Chhapra:  पूर्वोत्तर रेलवे के वाराणसी मंडल में 17 सितम्बर से 2 अक्टूबर तक “स्वच्छता ही सेवा” पखवाड़ा “स्वभाव स्वच्छता-संस्कार स्वच्छता” की थीम पर विभिन्न कार्यक्रम मनाया जा रहा है । इस स्वच्छता अभियान के दौरान सम्पूर्ण स्वच्छता पर ध्यान केन्द्रित किया जाएगा साथ ही साथ स्वच्छता मित्र सुरक्षा शिविर का भी आयोजन किया जा रहा है ।

“स्वच्छता ही सेवा” के दूसरे दिन 18 सितम्बर को मंडल रेल प्रबंधक विनीत कुमार श्रीवास्तव के निर्देशानुसार एवं वरिष्ठ मंडल यांत्रिक इंजिनियर अभिषेक राय और मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ. रूप ज्योति चौधरी के नेतृत्व में 11 स्टेशनों पर, मंडल चिकित्सालय वाराणसी समेत सभी 7 स्वास्थ्य इकाइयों (छपरा, सीवान, मऊ, बलिया, प्रयागराज रामबाग एवं कप्तानगंज हेल्थ यूनिटों पर “सफाई मित्र सुरक्षा शिविर” का आयोजन किया गया । जिसमे सभी सफाई मित्रों को PPE किट का वितरण करने के साथ – साथ उनका स्वास्थ्य परिक्षण किया गया ।

इसी क्रम में आज दिनांक 18.09.24 को मुख्य स्वास्थ्य निरीक्षक कार्यालय छपरा में डॉ विष्णु प्रभाकर जी सीनियर डीएमओ स्वास्थ्य केंद्र छपरा, के द्वारा ” स्वच्छता ही सेवा 2024″ कार्यक्रम के तहत सभी सफ़ाई मित्रो (हाउसकीपिंग कर्मचारियो) का स्वास्थ्य सुरक्षा शिविर लगा कर स्वास्थ्य की जांच की गई, एवम सुरक्षा किट (PPE) सभी सफ़ाई मित्रो (हाउसकीपिंग कर्मचारियो) को दिया गया एवम इसके उपयोग से होने वाले लाभ के बारे में जागरुक किया गया।

स्वच्छता ही सेवा-2024 अभियान के अन्तर्गत वाराणसी मंडल में स्वच्छता के प्रति लोगों को जागरूक करने हेतु शपथ ग्रहण एवं मानव श्रृंखला का आयोजन किया गया तथा स्वच्छता जागरूकता रैली एवं विभिन्न स्थानों पर श्रमदान किया गया, जिसमें विभिन्न रेलवे स्टेशन, रेलवे सुरक्षा बल पोस्ट, स्वास्थ्य केंद्र, रेलवे कॉलोनी, ट्रेन सेट डिपो, टी.आर.डी. डिपो, रेलपथ, समपार, उद्यान तथा रेलवे की विभिन्न इकाइयाँ सम्मिलित हैं।

इस अभियान में रेल अधिकारी, कर्मचारी एवं सफाई कर्मचारी अपना योगदान कर रहे हैं।

0Shares

छपरा टुडे डॉट कॉम की खबरों को Facebook पर पढ़ने कर लिए @ChhapraToday पर Like करे. हमें ट्विटर पर @ChhapraToday पर Follow करें. Video न्यूज़ के लिए हमारे YouTube चैनल को @ChhapraToday पर Subscribe करें