ट्रेन की चपेट में आने से एक मजदूर की मौत

ट्रेन की चपेट में आने से एक मजदूर की मौत

Chhapra: ट्रेन की चपेट में आने से एक व्यक्ति की मौत हो गयी. घटना पूर्वोत्तर रेलवे के छपरा-सोनपुर रेलखंड पर छपरा कचहरी स्टेशन के पश्चिमी छोर स्थित रेलवे फाटक पर हुई. जहाँ बंद फाटक को पार करने के दौरान साइकिल सवार एक मजदूर की ट्रेन की चपेट में आने से कटकर मौत हो गई.

इसे भी पढ़ें: इसुआपुर थानाध्यक्ष को एसपी ने किया निलंबित

इसे भी पढ़ें: दो दिवसीय राष्ट्रीय भोजपुरी महोत्सव का हुआ आगाज, भोजपुरिया कलाकारों ने बांधा समां

घटन की सूचना के बाद जीआरपी पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. मृत मजदूर की पहचान गया जिला के खिजर सराय थाना क्षेत्र के बरियारी गांव निवासी बिरजू मिस्त्री के 30 वर्षीय पुत्र देवेश कुमार के रूप में की गई.

इसे भी पढ़ें: भाषण प्रतियोगिता के विजेताओं को कुलपति ने किया पुरस्कृत

इसे भी पढ़ें:  नई शिक्षा नीति पर एकजुट हुए स्कूल संचालक, गुणवत्तापूर्ण शिक्षा हेतु बताया हानिकारक

मिली जानकारी के अनुसार वह अपने भाइयों एवं गांव के लोगों के साथ छपरा में रहकर मजदूरी करता था. शनिवार की दोपहर वह मिस्त्री से मोबाइल लेने के लिए प्रभुनाथ नगर जा रहा था. इस दौरान रेलवे फाटक बंद होने के बाद उसने साइकिल से रेलवे लाइन को पार करना चाहा, तभी ट्रेन आ गई और उसे अपनी चपेट में ले लिया. इस दौरान साइकिल के परखच्चे उड़ गए, जबकि उसकी मौत घटनास्थल पर ही हो गई.

पुलिस ने पोस्टमार्टम कराकर शव को परिजनों को सौंप दिया.

0Shares

छपरा टुडे डॉट कॉम की खबरों को Facebook पर पढ़ने कर लिए @ChhapraToday पर Like करे. हमें ट्विटर पर @ChhapraToday पर Follow करें. Video न्यूज़ के लिए हमारे YouTube चैनल को @ChhapraToday पर Subscribe करें