Chhapra: राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के तत्वावधान में विजयादशमी उत्सव का आयोजन 5 अक्टूबर को होगा। इस अवसर पर जिले के सभी पूर्ण गणवेश में स्वयंसेवकों द्वारा घोष वाद्य यंत्र के साथ पथ संचलन निकाला जायेगा।
संघ के जिला कार्यवाह सरोज ने बताया कि पथ संचलन सरस्वती शिशु/ विद्या मंदिर, दर्शन नगर, कचहरी स्टेशन के पास से बुधवार, आश्विन शुक्ल दशमी, विक्रम संवत् – 2079 तदनुसार 5 अक्टूबर, 2022 को पूर्वाह्न 10:00 बजे से 11:00 बजे तक निकलेगा। जो योगिनिया कोठी, म्युनिसिपल चौक, थाना चौक, साहेबगंज, कटहरी बाग, मेवा लाल चौक, मौना चौक होते हुए पुनः सरस्वती शिशु/ विद्या मंदिर पहुंचेगा।
इसके बाद प्रसाद ग्रहण : 11:05 बजे, शस्त्र पूजन : 11:20 बजे और बौद्धिक सत्र : 11:25 से 12:25 बजे तक होगा ।





