Chhapra: पूर्वोत्तर रेलवे के श्याम कोडिया रेलवे स्टेशन पर गाड़ी संख्या 05124 डाउन से एक यात्री का मोबाइल चोरी कर भाग रहे एक चोर को रेक सुरक्षा तथा ट्रेन पासिंग ड्यूटी में तैनात कांस्टेबल पंकज कुमार साह ने दौड़ाकर प्लेटफार्म नंबर एक से रंगे हाथ पकड़ा.
रेल थाना प्रभारी ने बताया कि पकड़े गए व्यक्ति का नाम राकेश कुमार उर्फ परदेसी है जो सारण जिले के मढौरा नगर खुर्द कोइरी टोला, वार्ड नंबर 14, का निवासी है. उन्होंने बताया कि उसके पास मोबाइल नहीं था इसलिए इसी गाड़ी से एक यात्री का मोबाइल चुराकर वह भाग रहा था जिसे आरपीएफ द्वारा पकड़ लिया गया. उसके पास से चोरी की गई मोबाइल सैमसंग कंपनी की गैलेक्सी M10 तथा एक चाकू भी बरामद हुआ.
उक्त अभियुक्त को विधिक कार्यवाही के लिए राजकीय रेल पुलिस छपरा कचहरी थाना अध्यक्ष को जब्त सामानों के साथ सुपुर्द किया गया. जिसके विरुद्ध राजकीय रेल पुलिस छपरा कचहरी द्वारा मु०अ० स०-77/21 u/s-379/411 IPC,S/V- राकेश कुमार उर्फ परदेसी दि-12/07/21 पंजीकृत किया गया.