रामनवमी पर शोभा यात्रा में शामिल होंगी दर्जनों झांकियां व डीजे, ये है रूट

रामनवमी पर शोभा यात्रा में शामिल होंगी दर्जनों झांकियां व डीजे, ये है रूट

Chhapra: आगामी 25 मार्च को रामनवमी के दिन शहर में निकाले जाने वाले शोभा यात्रा को लेकर शुक्रवार को रामनवमी शोभा यात्रा समिति के सदस्यों बैठक की गयी. बैठक में शोभा यात्रा की तैयारियों व रूट पर भी निर्णय लिया गया.

इस शोभा यात्रा के दौरान 20 अलग अलग झांकियों के साथ 20 डीजे व बैंड बाजे के साथ हाथी घोड़े भी शामिल रहेंगे. यात्रा को सफल बनाने के लिए समीति के सभी सदस्यों का सहयोग भी लिया जायेगा.

इसके तहत रामनवमी के दिन शोभा यात्रा शिव पार्वती मंदिर से निकलकर थाना चौक के रास्ते मुहम्मद चौक होते हुए राम राज चौक से गुजरकर पुनः शिव पार्वती मंदिर पहुंचेगा. जिसके बाद थाना चौक, साहेबगंज होते हुए महावीर स्थान, कटहरी बाग़ के रास्ते उदित राय के घर होते हुए गाँधी चौक, मौना चौक के रास्ते साढा ढाला से होकर कचहरी स्टेशन, योगिनिया कोठी होकर म्युनिसिपल चौक पहुंचेगी.

जिसके बाद यह शोभायात्रा जेपीएम कॉलेज, बस स्टैंड, दरोगा राय चौक, भगवान बाज़ार होते हुए राजेन्द्र कॉलेज से बुट्टी मोड़ होकर धर्मनाथ मन्दिर, कटरा, नई बाज़ार से गुज़रकर अस्पताल चौक होते हुए जनक यादव लाइब्रेरी आकर समाप्त होगी.

0Shares

छपरा टुडे डॉट कॉम की खबरों को Facebook पर पढ़ने कर लिए @ChhapraToday पर Like करे. हमें ट्विटर पर @ChhapraToday पर Follow करें. Video न्यूज़ के लिए हमारे YouTube चैनल को @ChhapraToday पर Subscribe करें