मूर्ति विसर्जन को लेकर मांझी, सिताब दियारा जाने के मार्ग में बदलाव, जाने

मूर्ति विसर्जन को लेकर मांझी, सिताब दियारा जाने के मार्ग में बदलाव, जाने

Chhapra: रिविलगंज में वृहद प्रतिमा विसर्जन जुलूस के मद्देनजर मांझी और सिताब दियारा जाने वाले वाहनों के मार्ग में सारण पुलिस ने परिवर्तन किया है.

पुलिस ने बयान जारी कर कहा है कि 10/11 अक्तूबर 2022 को रिविलगंज में वृहद प्रतिमा विजर्सन आदि को लेकर छपरा से मॉझी जाने वाले पथ यातायात बाधित रहेगा. केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री के कार्यक्रम स्थल ग्राम सिताब दियारा के लाला टोला में स्थित कार्यक्रम स्थल पर जाने हेतु निम्न मार्ग का प्रयोग करें .

• छपरा शहर के भगवान बाजार थानान्तर्गत ब्रम्हमपुर चौक का पुल के पास से कोपा मार्ग (छपरा- सिवान रोड NH-531) कोपा, कोपा से दाउदपुर, दाउदपुर से एकमा थानान्तर्गत नरपलिया मोड़ से बाएं (N.H – 96 ) होते हुए मॉझी थानान्तर्गत बलिया मोड़ (N.H–90), बलिया मोड़ से जयप्रभा सेतु पार कर चाँद दियर पुलिस चौकी (उत्तर प्रदेश) से बाएं बी०एस०टी० बांध होते हुए सारण जिला के रिविलगंज थानान्तर्गत सिताब दियारा :

रूट चार्ट (Route Chart)

ब्रम्हमपुर चौक (छपरा शहर का भगवान बाजार थानान्तर्गत) कोपा (N.H-531) दाउदपुर नरपलिया मोड़ (एकमा थानान्तर्गत) 7 (S.H-96) बलिया मोड़ (मॉझी थानान्तर्गत N. H-90) जयप्रभा सेतु ⇒ चाँद दियर पुलिस चौकी (उ0प्र0) 1 बी०एस०टी० बांध सिताब दियारा (कार्यक्रम स्थल)

0Shares

छपरा टुडे डॉट कॉम की खबरों को Facebook पर पढ़ने कर लिए @ChhapraToday पर Like करे. हमें ट्विटर पर @ChhapraToday पर Follow करें. Video न्यूज़ के लिए हमारे YouTube चैनल को @ChhapraToday पर Subscribe करें