छपरा: रोटरी क्लब सारण के द्वारा मंगलवार को बाढ़ पीड़ितों के बीच राहत सामग्री का वितरण किया गया. रोटरी सारण के अध्यक्ष अजय कुमार के नेतृत्व में बाढ़ पीड़ितों बीच खाद्य पदार्थ का वितरण किया गया.
इस अवसर पर रोटरी सारण के संस्थापक अध्यक्ष श्याम बिहारी अग्रवाल ने छपरा टुडे डॉट कॉम को बताया बाढ़ पीड़ितों के मध्य चुड़ा, गुड़, मिठा बिस्कुट, नमकीन बिस्कुट, मोमबत्ती तथा माचिस का वितरण रूपगंज से लेकर दहियांवा तक दियरा क्षेत्र में हजार पैकेट का वितरण किया गया. वही रोटरी सारण के अध्यक्ष अजय कुमार ने बताया बाढ़ के बाद बाढ़ क्षेत्रों में रोटरी सारण नि:शुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन करेगा.
राहत वितरण में मुख्य रूप से विरेन्द्र कुमार, देव कुमार सिंह, प्रदीप कुमार, निकुंज कुमार, रोट्रेक्ट सारण के मोहम्मद चाँद, मोहम्मद रिजवान, मोहम्मद एखलाक, तमीम अनवर, फुरकान अहमद आदि ने सहयोग किया.