Chhapra: रोट्रेक्ट क्लब ऑफ़ सारण सिटी के सदस्यों ने रविवार को साहेबगंज खनुआ पर जरूरतमंद रोजदारों के बीच खाद्य सामग्री का वितरण किया.
इस अवसर पर रौशन, जरीना, कौसर जहां, हुस्ना आरा, अहमद को क्लब की तरफ से खाद्य सामग्री दी गई.
इस दौरान रोटरी सारण के संस्थापक अध्यक्ष श्याम बिहारी अग्रवाल, प्रोजेक्ट चैयरमैन आसिफ हयात एवं मो० साहेब, अध्यक्ष निकुंज कुमार, सचिव टुन्ना कुमार सिंह, उपाध्यक्ष सुधांशु कुमार कश्यप, अभिषेक कुमार, मो० इरफान अंसारी, यश झुनझुनवाला आदि उपस्थित थें.