Chhapra: स्थानीय थाना क्षेत्र में अपराधिक गतिविधियाँ दिन प्रतिदिन बढ़ती हीं जा रही हैं, एक माह पूर्व हीं रसूलपुर पंचायत के मुखिया प्रत्याशी के चालक को गोली मारकर हत्या किए जाने का मामले का पुलिस अभी पर्दाफाश भी नहीं कर पायी है कि शनिवार को अपराह्न 3-00 बजे रसूलपुर-चैनपुर पथ पर बाईक सवार तीन हथियारबंद अपराधियों ने जोरिक ब्लेड कंपनी के सेल्समैन को गोली मारकर दस हजार रूपये नकद व मोबाईल लूट लिए।
घायल युवक एकमा थाना क्षेत्र के भरहोपुर गाँव निवासी प्रह्लाद सिंह का 31वर्षीय पुत्र सतानन्द कुमार सिंह बताया जाता है जिसका ईलाज एकमा के निजी नर्सिंग होम में चल रहा है।घटना के संबंध में बताया जाता है कि सेल्समैन पकवाईनार से वसुली कर लौट रहा था तभी पकवाईनार पेट्रोल पंप से पूरब जिन्न बाबा के समीप रैकी कर रहे बाईक सवार तीन हथियारबंद अपराधियों ने सुनसान देखकर बाईक रोकने को कहा बाईक नहीं रोकने पर अपराधियों ने आगे से घेर लिया और बैग छीनने लगे जिसका बिरोध सेल्समैन ने किया. विरोध करने पर दो अपराधियों ने एक साथ कट्टे से फायर किया. जबकि एक कट्टे से मिसफायर हो गया पर दुसरे कट्टे से सेल्समैन के सीने पर गोली जा लगी जिससे वह जख्मी हो गया और लुटेरे बैग में रखे दस हजार रूपये नकद व मोबाइल लेकर भागने में सफल रहे.
घायलावस्था में किसी ने उसे अस्पताल पहुँचाया जहाँ उसकी हालत खतरे से बाहर है।घटना की सूचना पाते हीं रसूलपुर थानाध्यक्ष प्रभाकर कुमार भारती दल बल के साथ अस्पताल पहुँच पीड़ित का बयान लिया।पीड़ित ने तीन अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कराया है,पुुुलिस मामले की तहकीकात कर रही है।