ट्रैक्टर की टक्कर से बाइक चालक की मौत
इसुआपुर: थाना क्षेत्र के मनपुरसौली नहर पर ट्रैक्टर की चपेट में आने से बाइक चालक की मौत हो गई. मौत की जानकारी मिलने के बाद पुलिस ने मौके पर पहुंच जांच करते हुए शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
इस संबध में स्थानीय लोगों ने बताया कि बुधवार दोपहर मानपुरसौली नहर पर तेज गति से आ रही ट्रैक्टर ने बाइक को अपनी चपेट में ले लिया जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई.
मृतक की पहचाना कुम्हैला निवासी भास्कर त्रिपाठी के रूप में हुई है. बताया जा रहा है कि मृतक बाइक से पुरसौली गांव में आयोजित अष्टयाम में जा रहे थे इसी बीच ट्रैक्टर ने उन्हें अपनी चपेट में ले लिया. जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई.