पार्टी पर प्राइवेट कंपनी का आरोप लगा ‘आप’ के जिला सचिव ने दिया इस्तीफा

पार्टी पर प्राइवेट कंपनी का आरोप लगा ‘आप’ के जिला सचिव ने दिया इस्तीफा

गड़खा: आम आदमी पार्टी के जिला सचिव रणजीत सिंह ने पार्टी से इस्तीफा दे दिया है. जिला अध्यक्ष एवं राष्ट्रीय संयोजक को लिखे गए अपने इस्तीफे में रंजीत सिंह ने कहा है कि आम आदमी पार्टी बिहार में कार्यकर्ताओं की कोई जगह नहीं है, यह एक प्राइवेट कंपनी की तरह है. यहां जो पर्यवेक्षक बनके बिहार आए थे, वहीं स्टेट कमेटी में अपने चम्मचों के साथ जगह बना लिए इससे हमारे समर्थकों में काफी असंतोष है.

उन्होने कहा है कि हमने सारण जिला कमेटी में विभिन्न पदों पर कार्य किया हूं और सोशल मीडिया के माध्यम से आम आदमी पार्टी का हर एक गतिविधि को लोगों तक पहुंचाने का भी काम किया. लेकिन चौकीदार ही भागीदार बन गया, जो बिहार में पर्यवेक्षक बन के आए थे और वर्तमान में दिल्ली में नौकरी भी करते हैं और जब प्रदेश कमेटी का गठन हुआ जो अपना जगह बना लिये प्रदेश अध्यक्ष भी एक रबर स्टांप जैसे हैं. इस स्थिति में हम लोग जैसे जमीनी स्तर के कार्यकर्ता अपने को ठगा महसूस कर रहे हैं. इसलिए मैं अपने समर्थकों के साथ इस्तीफा दिया.

0Shares

छपरा टुडे डॉट कॉम की खबरों को Facebook पर पढ़ने कर लिए @ChhapraToday पर Like करे. हमें ट्विटर पर @ChhapraToday पर Follow करें. Video न्यूज़ के लिए हमारे YouTube चैनल को @ChhapraToday पर Subscribe करें