छपरा: जय प्रकाश विश्वविद्यालय की चार सदस्यीय टीम भारत सरकार के युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय के तत्वावधान मे आयोजित होने वाले पूर्व गणतंत्र दिवस परेड शिविर में भाग लेने के लिए भोपाल के लिए रवाना हुई.
टीम मे जगदम कालेज छपरा से मकेशर पंडित, जेपीएम कालेज छपरा से संध्या कुमारी एवं ममता कुमारी तथा वाईएन कालेज दिघवारा से विवेक कुमार शामिल है.
ज्ञात हो कि पूर्व गणतंत्र दिवस परेड शिविर से चयनित कैडेट 26 जनवरी को नई दिल्ली में राजपथ पर आयोजित गणतंत्र दिवस परेड मे भाग लेंगे .

 
									 
									 
									 
									 
									 
									
																																 
									
																																 
									
																																 
									
																																 
									
																																 
									
																																 
									
																																 
									
																																




 
                         
                         
                         
                         
																			 
				 
				 
				 
				 
				 
				 
				 
				 
				