Chhapra:भारत स्काउट गाइड सारण द्वारा पर्यावरण दिवस तथा बाढ़ सुरक्षा सप्ताह पर रैली का आयोजन किया गया. संस्था के उपाध्यक्ष सुरेश प्रसाद सिंह ने रैली को हरी झंडी दिखा कर रवाना किया. रैली में डिस्ट्रिक्ट ओपन ट्रूप के लगभग 60 स्काउट गाइड ने भाग लिया. यह रैल्ली शिशु पार्क से रवाना होकर थाना चौक, नगरपालिका चौक, सलेमपुर चौक, गाँधी चौक, कटहरी बाग होते हुए वापस शिशु पार्क में आकर समाप्त हुआ.
