राजनाथ सिंह करेंगे वीर कुँवर सिंह विजयोत्सव पर क्षत्रिय छात्रावास का उद्घाटन

राजनाथ सिंह करेंगे वीर कुँवर सिंह विजयोत्सव पर क्षत्रिय छात्रावास का उद्घाटन

राजनाथ सिंह करेंगे वीर कुँवर सिंह विजयोत्सव पर क्षत्रिय छात्रावास का उद्घाटन

छपरा: स्वाधीनता से पहले स्थापित ऐतिहासिक क्षत्रिय छात्रावास का नव निर्माण किया गया। नये साजो समान से सुसज्जित छात्रावास का उद्घाटन करने के लिए सारण सांसद सह पूर्व केंद्रीय मंत्री राजीव प्रताप रुडी और महाराजगंज सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल ने शुक्रवार को केंद्रीय मंत्री राजनाथ सिंह से मिलकर आमंत्रण दिया और लोकार्पण का आग्रह किया है। इस दौरान उनके साथ सारण जिला के क्षत्रिय महासभा के सदस्यों में अजित सिंह, हरेन्द्र सिंह, प्रियंका सिंह, जितेन्द्र सिंह और राणा यशवंत भी मौजूद थे।

इस संदर्भ में रुडी ने बताया कि क्षत्रिय हृदय सम्राट व प्रथम स्वाधीनता संग्राम के महान नेतृत्वकर्ता बाबू कुंवर सिंह जी के विजयोत्सव के अवसर पर 23 अप्रैल को सारण जिला छत्रिय छात्रावास का विधिवत उद्घाटन किया जाएगा। इस छात्रावास में मेधावी और आर्थिक रूप से कमजोर बच्चों को रहने की अनुमति दी जाएगी। जो अनुशासन और छात्रावास के नियम का पालन कर इस संस्थान का नाम रोशन करेंगे।

उन्होंने कहा कि यह छात्रावास ऐतिहासिक महत्व का है। इसकी उपयोगिता और इसकी ऐतिहासिकता से नई पीढ़ी अपने अतीत से सीख सके साथ ही आधुनिक तकनीक का भी लाभ ले सके इसलिए इस छात्रावास का नए तकनीक के साथ नव निर्माण कराया गया है। किया गया है।

0Shares

छपरा टुडे डॉट कॉम की खबरों को Facebook पर पढ़ने कर लिए @ChhapraToday पर Like करे. हमें ट्विटर पर @ChhapraToday पर Follow करें. Video न्यूज़ के लिए हमारे YouTube चैनल को @ChhapraToday पर Subscribe करें