Chhapra: बिहार बंद व प्रदर्शन की सूचना पर रेलवे सुरक्षा बल व जीआरपी छपरा जंक्शन पर अलर्ट मोड में रहा। इस दौरान भीड़ नियंत्रण के संसाधनों, आंसूगैस गन व A/A के साथ सभी प्लेटफॉर्म, सरकुलेटिंग एरिया, फुट ओवर ब्रीज़ आदी स्थानों पर गस्त व फ्लैग मार्च किया गया।
आरपीएफ के निरीक्षक ने बताया कि जंक्शन पर किसी अप्रिय स्थिति से निपटने के लिए ऐसी तैयारी की गई है। ताकि किसी प्रकार के संभावित हंगामे से आसानी से निपटा जा सके।