छपरा: ट्रेन से कूदकर भाग रहे चोर को रेल पुलिस ने पकड़ा, 2 मोबाइल बरामद

छपरा: ट्रेन से कूदकर भाग रहे चोर को रेल पुलिस ने पकड़ा, 2 मोबाइल बरामद

Chhapra: छपरा जंक्शन स्टेशन पर रात्रि चेकिंग व निगरानी के दौरान रात्रि में गाड़ी संख्या 09177 के छपरा जंक्शन प्लेटफार्म संख्या 4 पर इन करते समय एक व्यक्ति चलती ट्रेन से कूदकर भागने का प्रयास किया. जिस पर संदेह होने के कारण रेलवे सुरक्षा बल के जवानों ने उसे मौके से पकड़ कर पूछताछ एवं उसकी तलाशी ली.

प्रभारी निरीक्षक अनिरुद्ध राय रेलवे सुरक्षा बल छपरा जंक्शन ने बताया कि हिरासत मविन लिए गए युवक के पास से 2 अदद की-पैड मोबाइल तथा 300 रुपया, एक जनरल टिकट मैरवा से सिवान तक का मिला. पूछताछ के दौरान पकड़े गए व्यक्ति द्वारा बताया गया कि उक्त दोनों मोबाइल उक्त गाड़ी से यात्री का मोबाइल चोरी किया है.

पकड़ा गया युवक विक्की कुमार तिवारी निवासी श्रीनगर थाना मैरवा, जिला सिवान है. पूछताछ में उसने बताया कि एक और साथी विशाल जायसवाल निवासी सब्जी मंडी थाना मैरवा जिला सिवान पहले ही गाड़ी धीमी होने पर उतर कर भाग गया है.

प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि भागे हुए अभियुक्त की तलाश की जा रही है. शीघ्र ही उसकी गिरफ्तारी की जाएगी. उन्होंने बताया कि पकड़े गए युवक को अग्रिम कानूनी कार्यवाही हेतु राजकीय रेलवे पुलिस छपरा को सुपुर्द किया गया. बरामद दोनों मोबाइल की कीमत लगभग ₹ 7000 है. इस मामले में राजकीय रेलवे पुलिस छपरा जंक्शन में कांड संख्या 73/ 2021 अंतर्गत धारा 401,414 IPC dt.-09.07.2021 विरुद्ध विक्की कुमार तिवारी आदि दर्ज किया गया है. मामले की जांच सहायक उपनिरीक्षक मनोज कुमार राजकीय रेलवे पुलिस छपरा जंक्शन द्वारा की जा रही है.

0Shares

छपरा टुडे डॉट कॉम की खबरों को Facebook पर पढ़ने कर लिए @ChhapraToday पर Like करे. हमें ट्विटर पर @ChhapraToday पर Follow करें. Video न्यूज़ के लिए हमारे YouTube चैनल को @ChhapraToday पर Subscribe करें