गर्मियों में आनन्द विहार टर्मिनल से वाराणसी सिटी के लिए स्पेशल ट्रेन

गर्मियों में आनन्द विहार टर्मिनल से वाराणसी सिटी के लिए स्पेशल ट्रेन

Varanasi: रेल प्रशासन द्वारा ग्रीष्मकाल पर यात्रियों की होने वाली अतिरिक्त भीड़ को ध्यान में रखते हुए 04052/04051 आनन्द विहार टर्मिनल-वाराणसी सिटी-आनन्द विहार टर्मिनस ग्रीष्मकालीन विशेष गाड़ी का संचलन 23 अप्रैल से 14 मई, 2023 तक प्रत्येक रविवार एवं शुक्रवार को आनन्द विहार टर्मिनस से तथा 24 अप्रैल से 15 मई, 2023 तक प्रत्येक सोमवार एवं शनिवार को वाराणसी सिटी से 07 फेरे के लिये किया जायेगा। इसमें यात्रा करने वाले यात्रियों को कोविड-19 के सम्बन्ध में समय-समय पर जारी सभी मानकों का पालन करना होगा।

04052 आनन्द विहार टर्मिनल-वाराणसी सिटी ग्रीष्मकालीन विशेष गाड़ी 23 अप्रैल से 14 मई, 2023 तक प्रत्येक रविवार एवं शुक्रवार को आनन्द विहार टर्मिनस से 23.00 बजे प्रस्थान कर मुरादाबाद से 02.40 बजे, चन्दौसी से 03.22 बजे, लखनऊ से 09.45 बजे तथा प्रतापगढ़ से 12.55 बजे छूटकर वाराणसी सिटी 16.30 बजे पहुँचेगी।

वापसी यात्रा में 04051 वाराणसी सिटी-आनन्द विहार टर्मिनल ग्रीष्मकालीन विशेष गाड़ी 24 अप्रैल से 15 मई, 2023 तक प्रत्येक सोमवार एवं शनिवार को वाराणसी सिटी से 18.15 बजे प्रस्थान कर प्रतापगढ़ से 22.45 बजे, दूसरे दिन लखनऊ से 01.35 बजे, चन्दौसी से 08.35 बजे तथा मुरादाबाद से 10.30 बजे, आनन्द विहार टर्मिनस 13.20 बजे पहुँचेगी।

इस गाड़ी में जनरेटर सह लगेजयान के 02, शयनयान श्रेणी के 04, वातानुकूलित तृतीय श्रेणी के 12, वातानुकूलित प्रथम सह द्वितीय श्रेणी के 01 कोच सहित कुल 19 कोच लगाये जायेंगे।

 

0Shares

छपरा टुडे डॉट कॉम की खबरों को Facebook पर पढ़ने कर लिए @ChhapraToday पर Like करे. हमें ट्विटर पर @ChhapraToday पर Follow करें. Video न्यूज़ के लिए हमारे YouTube चैनल को @ChhapraToday पर Subscribe करें