Chhapra: रविवार की सुबह जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन और पुलिस अधीक्षक हरकिशोर राय के नेतृत्व में छपरा मंडल कारा में छापेमारी की गई. छापेमारी लगभग 2 घंटे तक चले. इस दौरान जेल के वार्डों की तलाशी ली गयी.
छापेमारी के बाद पत्रकारों से बातचीत में जिलाधिकारी ने बताया कि जेल के वार्डों की तलाशी समय समय पर ली जाती है. छपरा मंडल कारा शहर के मध्य में स्थित है जिस कारण ज्यादा संवेदनशील है.
उन्हीने बताया कि छापेमारी के दौरान दो मोबाइल, एक सिम और गांजा की पुड़िया बरामद की गई है.
छापेमारी के दौरान जेल के वार्ड नंबर 7 और 8 से आपत्तिजनक समान बरामद किए गए है.
बताते चले कि 25 सितंबर को भी जेल में डीएम एसपी ने नेतृत्व में छापेमारी हुई थी जिसमे भी आपत्तिजनक सामान बरामद हुए थे. पंद्रह दिनों के अंदर दूसरी बार जेल में छापेमारी हुई है.