Chhapra: वोटर अधिकार यात्रा के 14वें दिन लोकसभा में प्रतिपक्ष के नेता राहुल गांधी और बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव की वोटर अधिकार यात्रा छपरा से होकर गुजरी।
छपरा शहर में नेताओं को देखने के लिए वैसे तो लोग सड़क के दोनों ओर खड़े देखे गए, लेकिन शहर में कहीं पर भी कांग्रेस या राजद के नेताओं के द्वारा लोगों को संबोधित नहीं किया गया।
रैली श्याम चौक से शुरू होकर भगवान बाजार, थाना चौक, नगर पालिका चौक, योगिनियां कोठी होते हुए शहर से बाहर निकली। कांग्रेस, राजद और महागठबंधन के अलग-अलग दलों के कार्यकर्ताओं ने जगह-जगह अपने नेताओं का स्वागत किया।
रैली में खुली जीप पर राहुल गांधी, तेजस्वी यादव, उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव, मुकेश सहनी, रोहिणी आचार्य समेत कई नेता सवार थे।
वहीं दूसरी ओर टेकनिवास में समाजवादी पार्टी के बलिया सांसद सनातन पाण्डेय के नेतृत्व में समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता भी यात्रा में शामिल हुए।