बिजली उपभोक्ताओं के समस्या का त्वरित निवारण ही विभाग की प्राथमिकता होनी चाहिए: डॉ सी एन गुप्ता
Chhapra: छपरा विधानसभा क्षेत्र के आमजन की बिजली विभाग से सम्बंधित समस्याओं को लेकर स्थानीय विधायक डा सीएन गुप्ता ने अधिकारियों के साथ बैठक की.
डा गुप्ता ने विभाग द्वारा त्वरित समाधान का निर्देश दिया गया. जिसमे मुख्य सड़क में 11000 कवर वायर एवं गली मोहल्लों में आवश्यक जगह बिजली का खम्बा एवं कवर वायर लगाने, गलत बिजली बिल को सुधारने सहित कई को खामियों को सुधारने के लिए निर्देशित किया गया.
डा गुप्ता ने तत्काल रूप से मुख्य व्यवसाई मंडी सोनारपट्टी चौक से जर्जर बिजली के खम्बा को हटाने का निर्देश दिया. विधायक ने कहा की समय समय पर अधिकारी खुद ग्राउंड लेवल पर मॉनिटरिंग करें ताकी आमजन को बेहतर सुविधा मिले.
विधायक ने कहा की ग्रामीण स्तर पर लोगों को बिजली बिल जमा करने में सुविधा हो इसलिए जो भी रूरल रेवेन्यू फ्रेंचाइजी को बनाया गया है. उसका विवरण प्रचारित करने को कहा ताकी लोगों के घर जाकर वे बिजली बिल लें सके या अपने कार्यालय में समय पर एकत्रित कर सके.
मौके पर दर्जनों लोगों का ऑन द स्पॉट समस्याओं का समाधान विधायक ने करवाया. विधायक ने तेलपा, पावर हाउस, काशी बाजार, रिविलगंज के वर्त्तमान जेईई के कार्यकाल में घरेलु और व्यवसायिक नय कनेक्शन की रिपोर्ट देने को कहा.
इस दौरान विद्युत अधीक्षण अभियंता रितेश कुमार, विद्युत कार्यपालक अभियंता, सहायक विद्युत अभियंता शहरी, ग्रामीण, सभी कनिय अभियंता उपस्थित थे.