गृह रक्षको के नामांकन हेतु औपबंधिक मेधा सूची जारी

गृह रक्षको के नामांकन हेतु औपबंधिक मेधा सूची जारी

Chhapra: गृह रक्षको के नामांकन हेतु औपबंधिक मेधा सूची जारी कर दी गई हुआ. जिला के वेबसाइट https://saran.nic.in/ पर अभ्यर्थी औपबंधिक मेधा सूची देख सकते हैं।

इस लिंक के माध्यम से https://saran.nic.in/notice/provisional-merit-list-of-home-guard-recuritment-2025-saran/ अभ्यर्थी सीधा देख सकते हैं औपबंधिक मेधा सूची

प्रकशित मेधा सूची के विरुद्ध अभ्यर्थी 15 जुलाई 2025 तक दे सकते हैं दावा/ आपत्ति, इसके बाद किसी भी तरह का दावा/आपत्ति नहीं होगा स्वीकार्य

महानिदेशक-सह-महासमादेष्टा का कार्यालय, गृह रक्षा वाहिनी एवं अग्निशमन सेवाएँ, बिहार पटना द्वारा बिहार के विभिन्न जिलों में स्वयंसेवी गृहरक्षकों का स्वच्छ नामांकन हेतु विज्ञापन संख्या-01/2025 निर्गत की गयी है, जिसमें सारण, छपरा जिला हेतु 690 विज्ञापित रिक्त पदों पर गृहरक्षकों का स्वच्छ नामांकन कराया जाना है।

विज्ञापित 690 रिक्त पदों पर गृहरक्षकों के स्वच्छ नामांकन के विरूद्ध विज्ञापन सं०-01/2025 की कंडिका 11 में दिये गये निदेश के आलोक में गृहरक्षकों के स्वच्छ नामांकन हेतु रिक्त पद 690 के विरूद्ध 1.5 गुणा (डेढ़ गुणा) अभ्यर्थियों की औपबंधिक मेधा सूची कोटिवार दिनांक 08.07.2025 को विधिवत रूप से घोषित कर दिया गया है। सभी संबंधित अभ्यर्थियों को सूचित किया जाता है कि वे अपना परिणाम जिला के बेबसाईट https://saran.nic.in/पर देख सकते हैं। यह चयन प्रक्रिया पूर्णतः पारदर्शी, निष्पक्ष एवं निर्धारित नियमों के अनुरूप संपन्न की गई है।

प्रकाशित औपबंधिक मेधा सूची के विरूद्ध आपत्ति दिनांक-15.07.2025 को संध्या 05:00 बजे तक कार्यालय, वरीय जिला समादेष्टा, बिहार गृह रक्षा वाहिनी, सारण छपरा में कार्यालय अवधि में हाथों-हाथ या ई-मेल आई०डी० co-hg-chapra-bih@gov.in पर ली जायेगी। इस कार्यालय के अलावा अन्य कार्यालयों में दी गई आपत्ति मान्य नहीं होगी। साथ ही उक्त तिथि के बाद प्राप्त आपत्ति भी मान्य नहीं होगी।

अतः पुनः स्पष्ट किया जाता है कि चयन/नियुक्ति/प्रक्रिया में किसी भी स्तर पर कोई भी शुल्क/धनराशि देय नहीं है। यदि कोई व्यक्ति या दल आपसे किसी भी प्रकार की राशि की मांग करता है या अनुचित प्रस्ताव देता है. तो कृपया इस प्रकार की सूचना मो0-9473191914 पर तुरंत उपलब्ध कराएँ। आपकी सूचना पूर्णतः गोपनीय रखी जाएगी तथा संबंधित के विरूद्ध विधिसम्मत कार्रवाई की जाएगी। साथ ही किसी भी प्रकार की अफवाहों से बचें तथा केवल आधिकारिक सूचना श्रोतों पर ही विश्वास करें।

0Shares

छपरा टुडे डॉट कॉम की खबरों को Facebook पर पढ़ने कर लिए @ChhapraToday पर Like करे. हमें ट्विटर पर @ChhapraToday पर Follow करें. Video न्यूज़ के लिए हमारे YouTube चैनल को @ChhapraToday पर Subscribe करें