Chhapra: छपरा में बैंकिंग और एसएससी की तैयारी कराने वाली संस्था बैंकर्स अड्डा ने छात्रों की तैयारी को और सुगम बनाने के लिए अड्डा क्लब शुरू किया है . इसके तहत बैंकिंग की तैयारी करने वाले छात्रों से प्रश्नों का सेट उपलब्ध करा कर उन्हें हल करने के लिए प्रैक्टिस करायी जाती है. साथी ही साथ उनसे अगले दिन उन प्रश्नों पर डिस्कशन भी होता है. साथ ही ग्रुप डिस्कशन, मॉक इंटरव्यू आदि आयोजित कराए जाते हैं.
बैंकर्स अड्डा के शिव शंकर कुमार ने बताया कि अड्डा क्लब में हिस्सा लेने के लिए छात्रों को इसमें प्रवेश के लिए टेस्ट देना होगा. इसके बाद ही छात्र अड्डा क्लब के मेंबर बन सकते हैं. साथ ही अपनी तैयारियों को और धार दे सकते हैं.