प्रतिष्ठा कंप्यूटर एकैडमी छपरा के तरफ से स्कॉलरशिप में उत्तीर्ण बच्चो को किया गया सम्मानित

प्रतिष्ठा कंप्यूटर एकैडमी छपरा के तरफ से स्कॉलरशिप में उत्तीर्ण बच्चो को किया गया सम्मानित

 Chhapra: प्रतिष्ठा कंप्यूटर एकैडमी छपरा के तरफ से स्कॉलरशिप में उत्तीर्ण बच्चो को सम्मानित किया गया| जिसमे मुख्य अतिथि श्री विजय कुमार सिंह , प्रचार्य बसंत महाविद्यालय बसंत , अलोक कुमार, गरखा सरपंच, श्री नरेंद्र कुमार सिंह प्रोफ़ेसर कदना कॉलेज, रुपेश कुमार सिंह डायरेक्टर प्रतिष्ठा कंप्यूटर एकैडमी छपरा , अमीरुल हक़ अंसारी (age कोचीन सेंटर) फकरु सर कटसा, कुंदन कुमार सिंह लाइफ केयर कोचिन सेंटर गरखा। जिसमे प्रथम स्थान कुणाल कुमार साह , द्वितीय स्थान नितेश कुमार तथा तृतीये स्थान संदीप कुमार को मिला बाकि सभी प्रतिभागी को संस्था के द्वारा मैडल तथा प्रशस्ति पत्र प्रदान किया गया | प्रथम , दुतिये तथा तृतीये आये प्रतिभागी को BDS Computer के संचालक उमेश्वर गुप्ता (टिंकू गुप्ता ) के द्वारा मुफ़्त कंप्यूटर प्रशिक्षण दिया जायेगा |

0Shares

छपरा टुडे डॉट कॉम की खबरों को Facebook पर पढ़ने कर लिए @ChhapraToday पर Like करे. हमें ट्विटर पर @ChhapraToday पर Follow करें. Video न्यूज़ के लिए हमारे YouTube चैनल को @ChhapraToday पर Subscribe करें