Chhapra: गरखा थानान्तर्गत अपराध नियंत्रण एवं विधि – व्यवस्था संधारण के दृष्टिकोण से गरखा थाना का गस्ती दल अपने थाना क्षेत्रान्तर्गत भ्रमणशील थी। इसी क्रम में गरखा थाना पुलिस टीम को गुप्त सूचना / मनवीय सूचना प्राप्त हुई की गरखा थानान्तर्गत भैसमारा के आस – पास कुछ अपराधियों द्वारा कोई घटना कारित करने की योजना बनाया जा रहा है। गुप्त सूचना पाकर गरखा पुलिस टीम एवं गश्ती दल द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए 02 अपराधकर्मियों 1. उत्सव सिंह , पे0 ब्रजेश सिंह 2. सुबोध सिंह , पे0 राजेश सिंह दोनो सा0 भैसमारा थाना गरखा जिला सारण को 01 देशी पिस्टल , 08 जिन्दा कारतूस , 02 मोबाईल एवं 01 मोटरसाईकिल के साथ गिरफतार किया गया। जिस सम्बंध में गरखा थाना कांड सं0-402 / 22 दि0-27.06.22 धारा 25 ( 1- बी ) ए / 26 / 35 आर्म्स एक्ट दर्ज कर अग्रतर कार्रवाई की जा रही है। गिरफ्तार अपराधकर्मियों के निशानदेही पर इनके अन्य सहयोगियों के गिफ्तारी हेतु लगातार छापामारी / कार्रवाई की जा रही है ।
» गिरफ्तार अपराधकर्मियों का नाम एवं पताः
1. उत्सव सिंह , पिता – ब्रजेश सिंह , सा0 भौसमारा , थाना गरखा , जिला सारण।
2. सुबोध सिंह , पिता- राजेश सिंह , सा0 भैसमारा , थाना गरखा , जिला सारण।
» गिरफ्तार आपराधकर्मी उत्सव कुमार का अबतक ज्ञात आपराधिक इतिहासः
1. गरखा थाना कांड सं0-247 / 20 दिनांक- 10.06.20 , धारा -147 / 148 / 149 / 341 / 323 / 307 भा0 द0 वि0।
2. छपरा मुफ्फसिल थाना कांड सं0-345 / 19 , दिनांक – 08.09.19 , धारा -394 भा0 द0 वि0।
3. भेल्दी थाना कांड सं0-81 / 20 दिनांक 08.02.20 , धारा -392 भा0 द0 वि0।
4. भेल्दी थाना कांड सं0-102 / 20 , दिनांक 11.06.20 , धाराक -392 / 412 भा0 द0 वि0

» बरामदगी / जप्ती की विवरणी :
1. देशी पिस्टल – 01
2. जिन्दा कारतूस – 08
3. मोटरसाईकिल – 01
4. मोबाईल – 02
