छपरा सदर अस्पताल में हुई हत्या कांड में संलिप्त 01 अभियुक्त को पुलिस ने गिरफ्तार
Chhapra: भगवान बाजार थानान्तर्गत छपरा सदर अस्पाताल के परिसर में कुछ असमाजिक तत्वों के द्वारा आपसी विवाद में एक स्थानीय युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. जिस संबंध में वादी के फर्दब्यान के आधार पर भगवान बाजार थाना कांड सं0-352/22, दिनांक 16.07.22 दर्ज कर अनुसंधान प्रारंभ किया गया.
इस घटना को पुलिस अधीक्षक, सारण के द्वारा तत्क्षण संज्ञान लेते हुए अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, सदर एवं थानाध्यक्ष भगवान बाजार थाना को कांड के अनुसंधान में त्वरित कार्रवाई करने हेतु दिशा – निर्देश दिया गया.
जिसके आलोक में भगवान बाजार थाना द्वारा कांड का त्वरित अनुसंधान एवं कार्रवाई कर कांड में संलिप्त अभियुक्त विनय सिंह, उम्र 32 वर्ष, पिता – रंजित सिंह, सा0 कटरा नेवाजी टोला, थाना भगवान बाजार, जिला सारण को गिरफ्तार किया गया.
अनुसंधान एवं पूछ – ताछ के क्रम में गिरफ्तार अपराधकर्मी के द्वारा इस कांड में अपनी संलिप्तता स्वीकार की गई है तथा इस कांड में संलिप्त अन्य अपराधकर्मियों की गिरफ्तारी हेतु लगातार छापामारी की कार्रवाई की जा रही है.
गिरफ्तार अभियुक्त का नाम एवं पता
1. विनय कुमार सिंह , उम्र लगभग 32 वर्ष , पिता- रंजित सिंह , सा0 कटरा नेवाजी टोला , थाना भगवान बाजार जिला सारण।
गिरफ्तार अभियुक्त विनय कुमार सिंह का अबतक ज्ञात आपराधिक इतिहास
1. भगवान बाजार थाना कांड सं0-299 / 22 , दिनांक -12.06.22 धारा -341 / 342 / 323 / 353 / 307 / 504 / 506 भा0 द0 वि0 एवं_3 ( i ) ( r ) ( s ) ( 3 ) ( 2 ) ( va ) SC / ST Act