Chhapra: जयप्रकाश विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो फारूक अली ने बताया कि जनवरी और फरवरी माह का बकाया वेतन और पेंशन जल्द ही निर्गत किया जाएगा. उन्होंने जेपीयू में आयोजित प्रेसवार्ता में कहा कि किसी कारणवश विश्वविद्यालय के कर्मियों एवं शिक्षकों को वेतन नहीं मिल पाया था. राजभवन को इसका प्रस्ताव अनुमोदन के लिए भेज दी गयी है. अनुमति मिलते ही उनके खाते में वेतन और पेंशन भेज दिया जाएगा.
इसे भी पढे: गैस पाइपलाइन से जलेंगे छपरा शहर में घरों के चूल्हे, इन इलाकों में प्रथम चरण में होगा कार्य, जानिए
उन्होंने कहा कि वेतन में देरी होने से कर्मियों को एवं पेंशन धारियों को घबराने की जरूरत नहीं है. जल्दी अनुमति मिलते ही वेतन आपके खाते में पहुंच जाएगा. होली से पहले मार्च का भी वेतन सभी को मिल जाए इसका भी प्रयास किया जाएगा. जिससे विश्वविद्यालय से जुड़े सभी लोग और उनके परिवार होली खुशी से मना सकें.
इसे भी पढे: अब जेपीयू के सभी डिग्री ऊपर होगा QR Code और VC का डिजिटल सिगनेचर