Chhapra: सारण के जिलाधिकारी राजेश मीणा एवं पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार द्वारा संयुक्त रूप से जलालपुर प्रखंड सभागार में पंचायत आम निर्वाचन, 2021 के अवसर पर सप्तम चरण के तहत दिनांक 15.11.2021 को जलालपुर, रिविलगंज एवं नगरा प्रखंड में होनेवाले चुनाव के लिए प्रतिनियुक्त QRT-सह-गस्ती पुलिस बल की ब्रीफिंग कर आवश्यक निदेश दिए।
उक्त गस्ती पुलिस बल के साथ जलालपुर एवं रिविलगंज प्रखंड का भ्रमण कर आमजनों से भौतिक स्थिति की जानकारी ली तथा भयमुक्त वातावरण में अपना मत देने का अनुरोध किया गया।