Chhapra: जिले के विभिन्न प्रखंडों में पंचायत उपचुनाव के लिए मतदान सुबह 7 बजे से जारी है. मतदान के लिए सुरक्षा व्यवस्था को सख्त किया गया है. शांतिपूर्ण और स्वच्छ वातावरण में चुनाव कराने के लिए पुलिस और पदाधिकारियों की तैनाती की गयी है.
पंचायत उपचुनाव के लिए मतदान सुबह सात बजे से शुरू हुआ. मतदान शाम 5 बजे तक जारी रहेगा.
जिले में कुल सवा सौ पदों पर उपचुनाव हो रहे है. जिनमे ग्राम पंचायत सदस्य के 21, पंच के 105, सरपंच के 2, मुखिया के 1 और जिप सदस्य के 1 पद शामिल है.
छपरा गैंगरेप मामले पर कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला का बड़ा बयान
मतदान शांतिपूर्ण हो इसके लिए जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन और पुलिस अधीक्षक हरकिशोर राय ने संयुक्त आदेश जारी किये है. पंचायत उप निर्वाचन मतदान को लेकर बूथों का सदर सीओ विजय कुमार सिंह ने निरीक्षण किया.