छपरा: शहर के सूफी आर्ट क्रिएशन द्वारा दिल्ली के ‘लोकायत’ में चित्रकला के ग्रुप प्रदर्शनी का आयोजन आगामी 31 जनवरी से 4 फ़रवरी तक होगा.
इस चित्र प्रदर्शनी में सूफी आर्ट क्रिएशन की चार छात्राएं प्रीति श्रीवास्तव, साक्षी वर्मा, सुरभि और प्रीति गुप्ता शामिल हैं. चारों छात्राएं सूफी आर्ट क्रिएशन के डायरेक्टर और जाने-माने चित्रकार मेहदी शॉ की शिष्या हैं.
इन चारों छात्राओं की दिल्ली में आयोजित पहली प्रदर्शनी है. इस प्रदर्शनी के माध्यम से विविध क्षेत्र के सम्बंधित विषयों पर क्रिएशन को दर्शाया जाएगा.

 
									 
									 
									 
									 
									 
									
																																 
									
																																 
									
																																 
									
																																 
									
																																 
									
																																 
									
																																 
									
																																




 
                         
                         
                         
                         
																			 
				 
				 
				 
				 
				 
				 
				 
				 
				