सारण पुलिस द्वारा अन्तर्राष्ट्रीय नशा विमुक्ति दिवस के अवसर पर बच्चों एवं युवाओं के लिए किया जा रहा Online प्रतियोगिता का आयोजन।
» मादक पदार्थो के दुरुपयोग के विरुद्ध अभियान के विषय पर
( 1 ) स्लोगन राईटिंग प्रतियोगिता
( 2 ) पेंटिंग प्रतियोगिता
( 3 ) निबंध प्रतियोगिता का किया जा रहा Online आयोजन ।
» इसमें दो श्रेणियों ( कनीय- उम्र 16 वर्ष तक एवं वरीय- उम्र 23 वर्ष तक ) में प्रतियोगी भाग ले सकेंगे ।
» इस अवसर पर जिलान्तर्गत सभी थाना / प्रतिष्ठान / कार्यालय में शपथ समारोह एवं वृक्षारोपण कार्यकम का भी किया जाएगा आयोजन ।
सारण पुलिस द्वारा मादक पदार्थो के दुरूपयोग एवं उसके अवैध व्यापार के विरूद्व 26 जून 2021 को अंतर्राष्ट्रीय नशा विमुक्ति दिवस के अवसर पर कोविड महामारी के मद्देनजर कोविड संबंधी मानक निर्देश का पालन करते हुए सभी थाना / प्रतिष्ठान / कार्यालय में निम्नांकित कार्यक्रमो का आयोजन किया जाएगा :
01. शपथग्रहण कार्यक्रम दिनांक -26.06.21 को पूर्वा० 11:00 बजे सभी पुलिस पदाधिकारी / कर्मी अपने – अपने कार्यालय / थाना / प्रतिष्ठान में नशा विमुक्ति दिवस के अवसर पर शपथ ग्रहण करने के बाद वृक्षारोपण कार्यक्रम करेंगे ।
02. इस विषय पर जन जागरूकता हेतु बच्चो एवं युवाओं के बीच ” मादक पदार्थो के दुरूपयोग के विरूद्व अभियान ” विषय पर ऑनलाईन ( 1 ) स्लोगन राईटिंग प्रतियोगिता ( 2 ) पेंटिग प्रतियोगिता ( 3 ) निबंध प्रतियोगिता ऑनलाईन प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा ।
* उक्त प्रतियोगिता में भाग लेने वाले सभी प्रतिभागी हस्तलिखित अपनी – अपनी रचना / सामग्री बनाकर / तैयार कर पुलिस अधीक्षक सारण के Email id- saranpolicepublic@gmail.com या Whatsapp No. – 9608815147 पर दिनांक -27.06.21 की रात्रि 10:00 बजे तक अपना नाम , उम्र , पता , मो० नं० , कक्षा , पहचान पत्र , स्कूल / कॉलेज का नाम का स्पष्ट उल्लेख कर स्पष्ट फोटो के साथ भेज सकते हैं ।
*सर्वश्रेष्ठ तीन प्रविष्टियों को दोनो श्रेणियों ( कनीय- उम्र 18 वर्ष तक एवं वरीय- उम्र 23 वर्ष तक ) में पुलिस अधीक्षक , सारण द्वारा जिलास्तर पर पुरस्कृत किया जाएगा ।
इसके अतिरिक्त जिम्नांकित कार्यक्रमों का आयोजन विभिन्न थाना / प्रतिष्ठान / कार्यालय में किया जाएगा ।
03. बैनर पोस्टर का प्रमुख स्थान पर प्रदर्शन करना ।
04. इलेक्ट्रानिक मीडिया / एफ० एम० रेडियो के माध्यम से आम जनों को संदेश दिया जाएगा ।
05. प्रमुख / ख्याति प्राप्त कलाकारों का इस विषय पर वीडियो रिकॉर्ड कर सोशल मीडिया पर अपलोड किया जाएगा एवं अन्य तरीके जो युवाओं को आकर्षित करें उसका आयोजन किया जाएगा।
सभी सारण जिलावासी से अनुरोध एवं अपील है कि नशा के कुप्रभाव के सम्बंध में लोगो को जागरूक करें तथा अंतर्राष्ट्रीय नशा विमुक्ति दिवस के अवसर पर मादक पदार्थों के दुरूपयोग के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान में भाग लेकर इस जागरूकता अभियान में अपनी सक्रिय भूमिका निभाएं एवं नशामुक्त सारण बनाने में अपना योगदान दें ।