Chhapra: समाहरणालय सभागार में सारण विशेष किशोर पुलिस इकाई, कल्याण पुलिस पदाधिकारियों (CWPOS) एवं बाल संरक्षण से संबंधित सभी हितधारकों का किशोर न्याय अधिनियम, 2015, लैंगिक अपराधों से बालकों का संरक्षण अधिनियम, 2012 तथा बच्चों से संबंधित अन्य अधिकारों, अधिनियमों एवं नियमावली पर एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया.
कार्यक्रम का उद्घाटन पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार, उप विकास आयुक्त अमित कुमार, सिविल सर्जन, सहायक निदेशक, जिला बाल संरक्षण इकाई, समाज कल्याण विभाग, पटना द्वारा नामित विशेष प्रशिक्षक अजय कुमार एवं राकेश कुमार द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया.
प्रशिक्षण में सहायक निदेशक, जिला बाल संरक्षण इकाई, सारण द्वारा बाल संरक्षण के आधारभूत अवसंरचना जिले में कार्यरत विभिन्न हितधारकों के संबंध में संक्षिप्त जानकारी दी गयी.
सहायक निदेशक द्वारा बताया गया कि जिला बाल संरक्षण इकाई जिले में बाल संरक्षण के प्रावधानों के प्रभावी क्रियान्वयन के लिए नोडल कार्यालय है. बच्चों के देखरेख एवं संरक्षण को सुनिश्चित करने के लिए जिले में किशोर न्याय परिषद् एवं बाल ल्याण समिति कार्यरत है. पुलिस विभाग के अंतर्गत विशेष किशोर पुलिस इकाई (SIPU) कार्यरत है, जिसके नोडल पदाधिकारी पुलिस उपाधीक्षक (मु०) है तथा सभी थानों में बाल कल्याण पुलिस पदाधिकारी (CWPOs ) नामित है.
पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा बताया गया कि किशोर न्याय अधिनियम के अंतर्गत बच्चों के सर्वोतम हित को सुनिश्चित करना हम सबकी सर्वोच्च प्राथमिकता है. उनके द्वारा बताया गया कि देखरेख एवं संरक्षण की आवश्यकता वाले बच्चों ( CNCP) तथा अन्य का निर्वहन करना है तथा विभिन्न हितधारकों के साथ समन्वय स्थापित करना हो, उनके द्वारा बच्चों के देखरेख एवं संरक्षण के लिए इस प्रकार प्रशिक्षण कार्यक्रम की उपयोगिता एवं संवेदनशीलता पर विस्तृत मार्गदर्शन दिया गया एवं सभी हितधारकों के साथ-साथ समाज को जागरूक करने हेतु अन्य सामाजिक हितधारकों के प्रशिक्षण की आवश्यकता पर बल दिया गया.
अजय कुमार विशेष प्रशिक्षक, समाज कल्याण विभाग, पटना-सह-विधिक सलाहकार द्वारा बाल संरक्षण के विविध संरचनाओं की विस्तृत जानकारी दी गयी. उनके द्वारा किशोर न्याय अधिनियम के विविध प्रावधानों, अपराधों की प्रकृति सामान्य, गंभीर एवं जघन्य अपराधों के संबंध में विस्तृत जानकारी दी गयी तथा पुलिस द्वारा की जाने वाली कार्रवाई के संबंध में जानकारी दी गयी. देखरेख एवं संरक्षण की आवश्यकता एवं विधि विवादित बच्चों के संबंध में विस्तृत परिचर्चा की गयी.
बाल कल्याण समिति के अध्यक्ष रणविजय सिंह द्वारा बाल कल्याण समिति की संरचना, कार्यों की प्रवृत्ति दायित्व एवं अन्य हितधारकों से समन्वय के संबंध में जानकारियां दी गयी.
राकेश कुमार, विशेष प्रशिक्षक, समाज कल्याण विभाग, बिहार पटना के द्वारा विशेष किशोर पुलिस इकाई के संरचना, कार्यों एवं दायित्वों के संबंध में विस्तृत जानकारी दी गयी बाल कल्याण पुलिस पदाधिकारियों द्वारा बाल संरक्षण से संबंधित विभिन्न चुनौतियों के आधार पर तथा विभिन्न प्रतिवेदनों के संबंध में बिन्दुवार प्रशिक्षण दिया गया.
प्रशिक्षण में चाईल्ड ट्रैक सिस्टम, बाल श्रम ट्रैकिंग सिस्टम एवं अन्य एमआईएस के बारे में जानकारी दी गयी.







