Chhapra: रसुलपुर थाना क्षेत्र के पांडेय छपरा के समीप 20 सितंबर को हुए लूटकांड मामले में सारण पुलिस ने एक लाइनर को गिरफ्तार किया है. साथ ही लूटी गई राशि में से 28100 रुपये बरामद किए है.
पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार ने बताया कि रेडिएन्ट कम्पनी के कलेक्शन एजेन्ट उपेन्द्र कुमार यादव से बैंक में पैसा जमा करने जाने के क्रम में तीन अज्ञात अपराधकर्मियों द्वारा कलेक्शन किए गए 6,82,000 रूपये लूट लिया गया था.
इस सम्बंध में रसुलपुर थाना कांड सं0-199/21 दिं0-20.09.21 धारा-392 भा०द०वि० दर्ज कर कांड का अनुसंधान सगुरु किया गया.
लूटी गई राशि की बरामदगी एवं वांछित अभियुक्तों की गिरफतारी हेतु गठित विशेष टीम द्वारा लूट काड का लाईनर घनश्याम कुमार उर्फ छोटन पासवान सा० असहनी, थाना- रसुलपुर, जिला-सारण को गिरफतार किया गया एवं गिरफतार अपराधकर्मी के निशानदेही पर लूटी गई राशि में से 28,100 रूपया बरामद किया गया. साथ ही इस कांड में वांछित अन्य अभियुक्तों की गिरफतारी हेतु छापामारी की जा रही है.
अपराधकर्मी घनश्याम कुमार उर्फ छोटन पासवान पर रसुलपुर थाना कांड सं0-92/18 दिं०-15.07.18 धारा-341 / 323/379 / 307 / 34 भा०द०वि०, रसुलपुर थाना कांड सं0-13/18 दिं0-10.02.18 धारा-30 / 38 / 41 बिहार मद्यनिषेध एवं उत्पाद अधिनियम 2018 दर्ज है.