Chhapra: पूर्वोत्तर रेलवे के छपरा जंक्शन से जीआरपी ने नशा खुरानी गिरोह के एक सदस्य को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार नशा खुरानी गिरोह का सदस्य पेय पदार्थ में नशीली दवा मिलाकर यात्रियों को बेहोश कर उनका सामान गायब कर देता था.
छपरा जंक्शन के जीआरपी प्रभारी धर्मेंद्र कुमार के द्वारा चलाए गए विशेष अभियान के दौरान उसे प्लेटफार्म संख्या एक से गिरफ्तार किया गया. गिरफ्तार मोतिहारी जिला के अरेराज बिंदटोली गांव निवासी बृज किशोर मुखिया बताया गया है.
गिरफ्तार अपराधी के पास से दो पेय पदार्थ, रियल मी का एक मोबाइल, दो पत्ता नशीली दवा का टेबलेट और बाइक बरामद किया गया है.
इस संबंध में रेल थाना छपरा में कांड संख्या 46/21 दर्ज किया गया है. थाना प्रभारी ने बताया कि इस मामले में दो अन्य की गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे हैं.