अंतर्राष्ट्रीय बालिका दिवस के अवसर पर स्कूली बच्चियों के साइकिल रैली को जिलाधिकारी ने हरी झंडी दिखाकर किया रवाना

अंतर्राष्ट्रीय बालिका दिवस के अवसर पर स्कूली बच्चियों के साइकिल रैली को जिलाधिकारी ने हरी झंडी दिखाकर किया रवाना

अंतर्राष्ट्रीय बालिका दिवस के अवसर पर स्कूली बच्चियों के साइकिल रैली को जिलाधिकारी ने हरी झंडी दिखाकर किया रवाना

Chhapra: बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना के तहत अंतर्राष्ट्रीय बालिका दिवस के शुभ अवसर पर महिला एवं बाल विकास निगम के तत्वाधान में जिलाधिकारी सारण के द्वारा स्कूली बच्चियों के साइकिल रैली को समाहरणालय परिसर से हरी झंडी दिखा कर रवाना किया गया।

इस अवसर पर जिलाधिकारी ने कहा की सशक्त बालिकाओं से ही सशक्त समाज का निर्माण हो सकता है। यह साईकिल रैली समाहरणालय परिसर से थाना चौक होते हुए राजकीय कन्या विद्यालय तक गयी। इस अवसर पर 100 स्कूली बच्चियों के बीच सेनेटरी पैड का वितरण किया गया तथा महावारी स्वच्छता प्रबंधन, अनेमिया, भ्रूण हत्या इत्यादि के सम्बन्ध में विस्तृत रूप से जानकारी दी गयी ।

जिला प्रोग्राम पदाधिकारी आईसीडीएस के द्वारा बताया गया कि अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के उपलक्ष्य में इस कार्यक्रम का आयोजन सभी प्रखण्ड में बीडीओ एवं सी डी पी ओ के द्वारा किया गया।

इस अवसर पर जिला प्रोग्राम पदाधिकारी, DPO समग्र शिक्षा, बाल विकास परियोजना पदाधिकारी सदर छपरा, DHEW के जिला मिशन समन्वयक, लैंगिक विशेषज्ञ, वन स्टॉप सेन्टर की केंद्र प्रशासक, जिला समन्वयक पोषण अभियान, विभिन्न विद्यालयों प्रधानाचार्य एवं शिक्षकगण आदि उपस्थित थे।

0Shares

छपरा टुडे डॉट कॉम की खबरों को Facebook पर पढ़ने कर लिए @ChhapraToday पर Like करे. हमें ट्विटर पर @ChhapraToday पर Follow करें. Video न्यूज़ के लिए हमारे YouTube चैनल को @ChhapraToday पर Subscribe करें