निबंधन कार्यालय पर दिख रहा नोट बंदी का असर

निबंधन कार्यालय पर दिख रहा नोट बंदी का असर

छपरा: नोट बंदी को अब 14 दिन बीत चुके है. बैंको में लगने वाली लाइन धीरे-धीरे कम होकर अब एटीएम की तरफ बढ़ चुकी है. पैसा जमा करने वाली कतार तो अब ना के बराबर है. बावजूद इसके कारोबार का ग्राफ ऊपर नही उठा.

खाद्यान मंडी से लेकर कपड़ा व्यवसायी तक सब की एक सी स्थिति है. नोट बंदी से सरकारी कार्यो में भी काफी गिरावट आई है. पोस्ट ऑफिस में लोग अपनी अत्यंत आवश्यक कार्यो के लिए ही पैसे जमा कर रहे है. वही निबंधन कार्यालय की स्थिति तो मानों स्थिर सी हो गयी है.

निबंधन पदाधिकारी अजय कुमार ने बताया कि 8 नवम्बर के पूर्व प्रतिदिन 50 से 60 निबंधन का कार्य होता था. लेकिन नोट बंदी के बाद से प्रतिदिन 20 से 25 ही निबंधन कार्य हो रहा है. उन्होंने बताया कि 500 और 1000 रूपये की बंदी का असर धीरे धीरे समाप्त हो रहा है अब पहले की अपेक्षा स्थिति सुधर गयी.

0Shares

छपरा टुडे डॉट कॉम की खबरों को Facebook पर पढ़ने कर लिए @ChhapraToday पर Like करे. हमें ट्विटर पर @ChhapraToday पर Follow करें. Video न्यूज़ के लिए हमारे YouTube चैनल को @ChhapraToday पर Subscribe करें