Chhapra: जयप्रकाश नारायण की जन्मस्थली सारण के सिताब दियारा में 11 अक्तूबर को देश के गृह मंत्री कार्यक्रम में उपस्थित होंगे. वे यहां प्रतिमा का अनावरण करेंगे और रैली को भी संबोधित करेंगे. 
इसकी तैयारी के सिलसिले में गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय ने छपरा के स्नेही भवन में भाजपा के नेताओं के साथ बैठक की. इस दौरान पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष डॉ संजय जायसवाल भी मौजूद थे.
गृह राज्य मंत्री ने कहा कि 11 अक्तूबर को गृह मंत्री अमित शाह वाराणसी से सीधा सिताब दियारा पहुंचेंगे और कार्यक्रम में भाग लेंगे.
बिहार की राजनीति में अमित शाह के दौरे से आई गर्माहट पर जब उनसे सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि भ्रष्टाचार से समझौता करने वाले, वंशवाद को बढ़ावा देने वाले लोग घबराए हुए हैं. उन्होंने नाम लिए बगैर लालू यादव और नीतीश कुमार को लेकर कहा कि कांग्रेस के तानाशाही के खिलाफ जेपी ने लोकतंत्र की बात की थी, भ्रष्टाचार मिटा कर सम्पूर्ण क्रांति की बात की थी. आज उनके अनुयायी लोकनायक को धोखा दे रहें हैं और कांग्रेस के साथ ही मिल गए हैं.
इस दौरान महाराजगंज के सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल, पूर्व सांसद ओमप्रकाश यादव, पार्टी के जिलाध्यक्ष रामदयाल शर्मा समेत भाजपा के नेता उपस्थित थें.





