हौसले को मिली उड़ान, सारण की बेटी निशा ने किया कमाल

हौसले को मिली उड़ान, सारण की बेटी निशा ने किया कमाल

छपरा: लड़कियां आज किसी भी मामले में लड़कों से कमजोर नहीं है. बस एक मौका मिले तो वह भी अपने को साबित कर सकती है. वह भी लड़कों के साथ कदम से कदम मिला कर चल सकती है.

कुछ ऐसा ही कारनामा कर दिखाया है सारण की बेटी निशा राज ने, जिसने रूस की राजधानी मास्को में हुए एनसीसी के यूथ एक्सचेंज प्रोग्राम में भाग लेकर आधे घंटे तक जेट विमान उड़ाई और अपने सपने को नई उड़ान दी.

शहर के रामनगर शिवटोला निवासी धनंजय सिंह एवं मनोरमा देवी की पुत्री निशा राज ने एनसीसी की 7 बिहार बटालियन का प्रतिनिधित्व करते हुए मास्को में दो सदस्यीय टीम के साथ आधे घंटे तक आसमान में जेट उड़ाने के गुर सीखे.

निशा जगदम कॉलेज की जूलॉजी आनर्स प्रथम खंड की छात्रा है. निशा ने बताया है कि बचपन से उन्हें सेना में ऑफिसर बनने का शौक रहा है. जिसके कारण उन्होंने कॉलेज में नामांकन के साथ ही एनसीसी को ज्वाइन किया है. निशा ने बताया कि अगर उसे मौका मिला तो एक दिन वह अकेले भी जेट उड़ाएंगी.

0Shares

छपरा टुडे डॉट कॉम की खबरों को Facebook पर पढ़ने कर लिए @ChhapraToday पर Like करे. हमें ट्विटर पर @ChhapraToday पर Follow करें. Video न्यूज़ के लिए हमारे YouTube चैनल को @ChhapraToday पर Subscribe करें