गरखा: मुकिमपुर गाँव मे एक नव विवाहिता ने अपने पति को धारदार हथियार से दरवाजे बंद कर काटा डाला. जिससे युवक की मौत हो गई. मृतक मुकिमपुर गाँव निवासी हरवंश सिह के 25 वर्षीय पुत्र रविन्द्र सिंह बताया जाता है.
बताते चलें कि जिसकी शादी पाँच रोज पहले मंदिर मे हुइ थी. महिला मढौरा के दमोदरपुर गांव के सीकी देवी है. जिसकी यह दुसरी शादी है और गोद मे दो साल के एक बच्ची भी है.
हमलावर महीला का कहना है की मुझे कुछ पता नही की क्यो अपने पति को मारा.