नवनियुक्त शिक्षकों का होगा पांच दिवसीय आवासीय प्रशिक्षण
Chhapra: जिले के सरकारी विद्यालयों में कार्यरत नवनियुक्त शिक्षकों को पांच दिवसीय प्रशिक्षण दिया जाएगा. नवनियुक्त शिक्षकों का यह प्रशिक्षण आवासीय होगा जो सीटीई, डायट, पीटीईसी और बीआईटीई में आयोजित किया जाएगा.
शिक्षकों के प्रशिक्षण को लेकर एससीईआरटी के निदेशक द्वारा सभी प्रशिक्षण केंद्र के प्राचार्य को पत्र भेजकर इसकी जानकारी देते हुए आगामी 9 जनवरी से प्रशिक्षण प्रारंभ करने का निर्देश दिया गया है. साथ ही इस प्रशिक्षण के लिए 500 रुपए प्रति प्रशिक्षु की दर राशि भी भेजी गई है. जिससे प्रशिक्षु के प्रशिक्षण की व्यवस्था की जानी है.