Chhapra: नए साल 2020 के आगमन के साथ लोगों ने सुबह होते ही नयी उमंग के साथ दिन की शुरूआत की. लोगों ने मंदिरों में दर्शन कर अपने दिन की शुरुआत की. सुबह से ही शहर के मंदिरों में भारी भीड़ देखी गयी. लोग भगवान के दर्शन कर अपने दिन की शुरुआत करना चाहते थे.

शहर के मारुति मानस मंदिर में सुबह से ही लोगों की भीड़ देखी गयी. वही बगल में स्थित शिशु पार्क में दिन भर पिकनिक मनाने वालों की भीड़ देखी गयी. कोई घरों से सामान बनाकर पिकनिक मनाने पहुंचा था तो कोई वही बना रहा था. वही दूसरी ओर बच्चों और युवाओं ने खूब मस्ती की. बच्चे खेलने में व्यस्त थे वही युवा पिकनिक को दोस्तों के साथ एन्जॉय करने में व्यस्त दिखे.
ओपन माइक में युवाओं ने लिया भाग
वही दूसरी ओर शिशु पार्क में छपरा ओपन माइक का आयोजन किया गया. जिसका आयोजन एक्सपर्ट जोन संस्था के द्वारा किया गया था. जहाँ युवाओं ने अपनी प्रतिभा को सभी के सामने दिखाया. इस दौरान गीत, नृत्य के माध्यम से युवा प्रतिभाओं ने लोगों का ध्यान अपनी ओर आकृष्ट कराया.
शिशु पार्क के आसपास दिखा चहल पहल
नए साल के पहले दिन शिशु पार्क के आस पास चहल पहल दिखी. लोगों के लिए एकमात्र पिकनिक स्पॉट में ही सभी ने एन्जॉय किया. इस दौरान चाट और पानी पूरी का भी लुत्फ़ लोगों ने उठाया. युवा गिटार के साथ पहुंचे थे. कई युवा कलाकारों ने छपरा टुडे के साथ कार्यक्रम भी प्रस्तुत किया.