Chhapra: सदर अनुमंडल पदाधिकारी लोकेश मिश्र ने बुधवार को पदभार ग्रहण किया. वे 2016 बैच के आईएएस अधिकारी है. उन्होंने निवर्तमान अनुमंडल पदाधिकारी चेतनारायण राय से पदभार ग्रहण किया.
इस अवसर पर उन्होंने कहा कि अनुमंडल क्षेत्र में विधि व्यवस्था सुचारू रहे और सरकार की योजनाओं का लाभ आम लोगों तक पहुंचे यह प्राथमिकता होगी.
वही निवर्तमान अनुमंडल पदाधिकारी चेत नारायण राय ने कहा कि छपरा सदर के एसडीओ के रूप में 19 महीनों का कार्यकाल काफी संतोषप्रद रहा. यहां के लोगों से सहयोग मिला जिससे बेहतर कार्य किये गए.