जयप्रकाश विश्वविद्यालय के नए कुलसचिव ने पदभार ग्रहण किया

Chhapra: जयप्रकाश विश्वविद्यालय के कुलसचिव के पद पर प्रो. (डॉ) नारायण दास ने बुधवार पूर्वाह्न अपना पदभार ग्रहण कर लिया।

प्रधान सचिव, राज्यपाल सचिवालय, राजभवन पटना द्वारा दिनांक- 24/6/2024 को जारी अधिसूचना के आलोक में प्रो. दास ने अपना पदभार ग्रहण कर लिया है।

पदभार ग्रहण करने के उपरांत उन्होंने कुलपति से मुलाकात की जहां कुलपति ने उन्हें बधाई दी।

विदित हो कि प्रो. नारायण दास इससे पूर्व वैशाली के जंदाहा स्थित एमएसएम समता कॉलेज में कार्यरत थे।

बधाई देने वालों में डीएसडब्ल्यू प्रो. उदयशंकर ओझा, कुलानुशासक प्रो. विश्वामित्र पाण्डेय, एनएसएस समन्वयक प्रो. हरिश्चंद्र, मीडिया प्रभारी राजेश पाण्डेय सहित विश्वविद्यालय के अन्य पदाधिकारी- कर्मियों थें।

0Shares
A valid URL was not provided.